बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :_बेतिया में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से संबंधित विषय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, मौके पर उपस्थित एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आपदा से संबंधित विषय पर आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें क्लोरीन गैस रिसाव के बाद की कार्रवाई लोगों को बताई गई, जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आपदा या दुर्घटना से संबंधित बातों पर जागरूक करना है, एनडीआरफ की टीम के साथ इस मॉक ड्रिल में मेडिकल स्टाफ सहित अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभाग की टीम शामिल थी, आज के मॉक ड्रिल में क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद प्रभावित लोगों को रेस्क्यू किया गया, सबसे पहले रिसाव केंद्र का पता लगाया गया, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जिस जगह से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा था उसे बंद किया गया, प्रभावित व्यक्तियों में को लोग सामान्य स्थिति में पाए गए उन्हें सेनीटाइज करते हुए स्थिति को सामान्य किया गया।