Josh Fest 2024 का आयोजन मिथिला डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कल से

दरभंगा/बिहार (ब्यूरो रिर्पोट):_मिथिला डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मनसुखनगर एकमीघाट, लहेरियासराय दरभंगा के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता Josh Fest 2024 का आयोजन कालेज परिसर में प्रत्येक साल की भाँति किया जा रहा है जो दिनांक 21जनवरी से 28.जनवरी तक चलेगा। जिसमे महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं सभी शिक्षणगण किसी न किसी रूप में कार्यकम का हिस्सा होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दे रहे है निदेशक श्री इम्बेशात शौकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *