दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत बाजितपुर पंचायत के पोखरसम्मा में IAS इंटरप्राइजेज का दरभंगा सदर अनुमंडल के एसडीएम ने फीता काटकर किया!वहीं अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार IAS Enterpeises का निरीक्षण भी किये और गुणवत्ता को जानने समझने का प्रयास भी किये ! उन्होंने कहा कि मिथिला में यह पानी का इंडस्ट्री खुला है जहां लोगों को रोजगार के साथ-साथ अब मिथिला वासियों को बाहर का पानी नहीं पीना पड़ेगा !
यह पानी घर तक उपलब्ध रहेगी !अच्छी फैक्ट्री है और पानी मनुष्य के लिए सबसे अधिक उपयोगी भी है ! आपको बता दें कि IAS Water नाम से पानी अब मार्केट में उपलब्ध होगा! यह पानी जो मार्केट में उपलब्ध अन्य पानी से अत्यधिक बेहतर और ऐडेड मिनरल्स के साथ उपलब्ध रहेगी! इस पानी को कई स्तर से लाइसेंस मिला है जैसे BIS, FIS, ISI मार्क और अन्य!
Post Views: 21