Category: शिक्षा

प्रेस विज्ञप्ति *लनामिवि के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में 2 सितंबर को होगा प्रीआरडी कैंप हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन* *विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी करेंगे स्वयंसेवकों के चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन* ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में 2 सितंबर को आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2024 में लेने हेतु एनएसएस स्वयंसेवकों के चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न इकाइयों के 100 से अधिक स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम द्वारा ऊंचाई, दौड़, परेड, सांस्कृतिक गतिविधि तथा साक्षात्कार आदि के आधार पर 10 स्वयंसेवकों एवं 10 स्वयंसेविकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित स्वयंसेवकों की सूची राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना को भेजा जाएगा, ताकि पुनः राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर चयनित स्वयंसेवक 10 दिवसीय आवासीय पीआरडी कैंप- 2024 में भाग ले सकें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि चयन समिति में एनएसएस समन्वयक, एनसीसी के जवान, चिकित्सक, पूर्व एनसीसी पदाधिकारी तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के विशेषज्ञ शामिल हैं। चयन प्रतियोगिता पूर्वाह्ण 10:30 बजे प्रारंभ होकर देर दोपहर बाद समाप्त होगी।