दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_CA के छात्र-छात्राओं के लिए खुला दरभंगा में दरभंगा ब्रांच ऑफ CIRC ऑफ़ द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया जो छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के पूर्व की तैयारी से लेकर कर प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के बाद की क्लासेस की सुविधा का भी उपलब्ध करवाएगी ! इस कार्यक्रम का उद्घाटन ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया और इस मौके पर देश और विदेश के प्रसिद्ध CA कार्यक्रम में भाग लि और अपना अनुभव का आदान प्रदान किये ! वही प्रेसिडेंट ने कहा कि जिस क्षेत्र से 200 से अधिक CA होते हैं उस क्षेत्र में CIRC ऑफ द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया का ब्रांच खोला जाता है जिसमें से दरभंगा भी एक जिला है जहां आज उद्घाटन हुआ है! उन्होंने कहा कि अब दरभंगा की छात्र-छात्राओं को CA की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है! दिल्ली मुंबई जैसी पढ़ाई दरभंगा में और वह भी बहुत ही काम खर्चे पर मुहैया होगी ! उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं गरीब है उनके लिए भी ब्रांच द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है और अब वह सभी CA बन सकते हैं जो कड़ी मेहनत से पढ़ाई करेंगे और पैसे की कोई बाधा नहीं आएगी ! इस ब्रांच का उद्घाटन दरभंगा जिला के दिल्ली मोर स्थित गोविंदा होटल के समीप हुआ है वही इस संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्रा है! इस संस्था में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जिसके उपरांत आप एडमिशन का सकते हैं!