BPSC की परीक्षा के लिये सुबह से परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने लगे छात्र

13 दिसम्बर को जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित 70वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

 

दरभंगा:___परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व दरभंगा में यातायात व्यवस्था को उचित व्यवस्था करने के लिए यातायात डीएसपी और सदर एसडीपीओ भी सड़क पर तैनात है ! वहीं परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत दरभंगा जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रो का जायजा लेते हुए नजर आए जिसकी यह तस्वीर है! दरभंगा जिला के जिला स्कूल की यह तस्वीर है जहां जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लिए और परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए लगातार आयोग की दिशा अनुसार परीक्षा केदो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है ! जिलाधिकारी ने कहा कि 200 गज की दूरी में धारा 144 लागू किया गया है! 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक*नगर क्षेत्र स्थित 35 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्ति मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड, सेल्युलर फोन एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल के कर्मचारियों जो परीक्षा संचालन कार्य में नियुक्त हो, सरकारी अथवा प्रसाशन द्वारा निर्गत पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *