B. Ed में नामांकन की चौथी सूची जारी होगी आज

दरभंगा (नंदू ठाकुर):_नोडल विश्वविद्यलाय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीईटी-2024 दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की चौथी सूची 10 सितम्बर को जारी करेगा। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने सोमवार को बताया कि पहली काउंसिलिंग के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी काउंसिलिंग के लिए 13 अगस्त को 18348 अभ्यर्थियों को उनके मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं महाविद्यालयों/संस्थानों की वरीयता के आधार पर महाविद्यालय/संस्थान आवंटित कर सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। फिर 27 अगस्त आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन की अंतिम तिथि थी। दूसरी काउंसिलिंग में कुल 8181 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया एवं तीसरी कौन्सिलिंग में 3772 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। इस प्रकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काउंसिलिंग को मिलाकर कुल 30682 अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका है। यह कुल सीटों का 82.26 प्रतिशत है।

प्रो. मेहता ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण मिलाकर कुल अभ्यर्थियों में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 5341 (80.92%); बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 51.26 (83.35%); मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 4998 (83.30%); ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 3102 (82.72%); एमएमएच विश्वविद्यालय, पटना में 2482 (77.56); आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 2512 (83.73%); वीकेएस विश्वविद्यालय, आरा में 2012 (85.62%); जेपी विश्वविद्यालय, छपरा में 1249 (83.27%); टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर में 1192 (79.47%); बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 1098 (87.84%); पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ में 861 (78.27%); मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में 346 (69.20%); पटना विश्वविद्यालय, पटना में 272 (90.67%) और केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए 91 (91%) (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है।

प्रो. मेहता ने कहा कि अब बचे हुए 6618 सीटों पर नामांकन के लिए 10 सितंबर मंगलवार को चौथी सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर 11 सितंबर से 17 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर 11 सितंबर से 18 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे। नामांकन हेतु सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *