Anti Liquor Campaign के तहत शराब कारोबारीयों के विरुद्ध कार्रवाई जारी

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_सदर अनुमंडल के भालपट्टी थाना अंतर्गत तृतीय पाली गस्ती के क्रम में सोनू पेट्रोल पंप के पास NH- 27 के किनारे दक्षिणी लेने वाले मुख्य सड़क पर एक होंडा सिटी कार जिसमे चाभी लगा हुआ लावारिस हालत में पाया गया। जिसका जांच करने पर उक्त गाड़ी से एक मोबाइल एव गाड़ी के डिक्की एवं पिछला सिट पर तौलिया से ढका हुआ 16 बोरा प्रत्येक बोरा में तीन कार्टून प्रत्येक कार्टून में 300 मिली का 30 बोतल कुल बोटल 1440 कुल शराब की मात्रा 432 लीटर नेपाली सौरभ सोफीया शराब बरामद हुआ। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

वही दूसरी तरफ बेनीपुर अनुमंडल के नेहरा थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुर मे गाछी के पास सड़क के किनारे गड्ढा से रात्रि गस्ती के क्रम में कुल 9 बोरा कुल मात्रा 405 लीटर नेपाली सौरभ सौफीया शराब बरामद कर अग्रिम करवाई की जा रही है।

 

बरामदगी : –

* नेपाली सोफिया शराब – 837.000(432+405) लीटर

* चार चक्का वाहन -01

* मोबाइल – 01।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *