_विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

दरभंगा (ब्रजभूषण कुमार) :_विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र सत्र 2024-26 के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में शिकक्षको और विद्यार्थियों द्वारा आत्म-परिचय के पश्चात विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने अपने ध्येय को निश्चित करके नियमित उपस्थिति और श्रद्धा से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया उन्होंने विभाग की ओर से संचालित रिमेडियल क्लासेस के बारे में भी अवगत कराया। प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने विभाग व विश्वविद्यालय के सामान्य-व्यवस्था, अनुशासन और मेंटर मेंटिशिप को विस्तार से बताया। डॉ० अभिषेक राय ने विश्वविद्यालय के सिलेबस के क्रेडिट सिस्टम उद्देश्य और गहनता को विद्यार्थियों में परिचय दिया। डॉ० विकास कुमार सोनू ने परीक्षा की व्यवस्था में इंटरनल, एक्सटर्नल और प्रैक्टिकल के विषय में बताते हुए सफलता की शुभकामना दी। अंत में सोनू राम शंकर ने विश्वविद्यालय के कोड आफ कंडक्ट, एथिक्स और एनएसएस के प्रोग्राम के विषय में बताते हुए कहा की अनुशासन, विनयशीलता और सहभागिता की भावना आपकी ज्ञान में प्राण डालकर विद्यार्थियों की पात्रता बढ़ाती है। उन्होंने एनएसएस के प्रोग्राम में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *