दरभंगा (नंदू ठाकुर):_डॉ अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में नवनामांकित छात्राओं के लिए फाउंडेशन क्लास के चौथे दिन “व्यक्तित्व विकास और कम्यूनिकेशन इंग्लिश” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए शेखर क्लासेज के निदेशक श्री निखिल गौरव को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने किए जिन्होंने मिथिला की परंपरा के अनुसार श्री निखिल गौरव का पाग- चादर और बुके देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में निदेशक महोदय ने छात्राओं को सलाह दी कि वे श्री निखिल गौरव के अनुभवों से लाभ उठाएं और उनसे अपने मन में उठ रहे प्रश्नों को पूछे।
श्री निखिल गौरव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक इंजीनियर का समाज के उत्थान, देश की आर्थिक व्यवस्था और तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने इन सभी पहलुओं को बहुत ही सरल भाषा में समझाया जिससे छात्राओं को विषय की गहराई का अनुभव हुआ।
उन्होंने व्यक्तित्व विकास के कई पहलुओं पर भी चर्चा की जिसमें आत्मविश्वास, संचार कौशल और पेशेवर नैतिकता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये गुण किसी भी व्यक्ति के विकास में कितने आवश्यक हैं खासकर तकनीकी क्षेत्र में।
इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासा को व्यक्त करते हुए श्री गौरव से कई प्रश्न पूछे। उनके द्वारा दिए गए उत्तरों से सभी छात्राएँ काफी संतुष्ट नजर दिखीं और कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने अनुभव साझा करते हुए इससे काफी लाभवान्वित होने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन पांचवें सेमेस्टर की छात्रा सुश्री अंजली कुमारी एवं सुश्री कांचन गुप्ता ने संस्थान की सहायक प्रोफेसर डॉ. रश्मि कुमारी के मार्गदर्शन में किया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ. रश्मि कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल उनकी शैक्षणिक क्षमताएं बढ़ेंगी बल्कि वे जीवन में सफलता पाने के लिए आवश्यक कौशल भी विकसित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने सभी श्री निखिल गौरव का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी छात्राओं को मार्गदर्शन देता है!