



हम नजीब वाला हश्र मोनिका का होता नहीं देख सकते: नजरे आलम
दरभंगा- सी.एम. कॉलेज, दरभगा में क्या कोई भूत है, या कोई बूरी शक्ति? बीते 27 जून, 2025 को CCTV कैमरे में कॉलेज के अंदर जाती दिखती मोनिका आखिर कहां गायब हो गई? 24 घण्टे में सांसद पुत्र को खोज निकालने वाली दरभंगा पुलिस के पास छठे दिन भी कोई जवाब क्यों नहीं है? प्राचार्य इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है? उक्त मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा के पुलिस किस इंतजार में है, कब मोनिका बेटी को बरामद करेगी? क्या कालेज प्राचार्य या प्रशासन के दबाव में मोनिका की तलाश नहीं की जा रही है? नजरे आलम ने आगे कहा के दरभंगा प्रशासन की अपनी एक अलग छवि है, किसी के दबाव में कभी कोई काम नहीं करती है, हमें उम्मीद है के दरभंगा पुलिस जल्द मोनिका बेटी को तलाश लेगी। हम किसी भी कीमत पर मोनिका का हश्र नजीब जैसा होने का इंतजार नहीं कर सकते। इसलिए हमारी एक ही मांग है मोनिका की बरामदगी। अगर 24 घंटे में मोनिका को बरामद नहीं किया जाता है तो ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ दरभंगा की सड़कों को जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगा।

