




खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं शनिचरी, योगापट्टी निवासी जितेंद्र राम के पुत्र सारांश कुमार तथा आलोक भारती शिक्षण संस्थान के छात्र एवं योगापट्टी भवानीपुर निवासी बिपिन गिरी के पुत्र अभिषेक कुमार ने 7वाँ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में रिदमिक पेयर में ब्रोंज मेडल लाकर जिले व बिहार का गौरवान्वित किया। विदित हो योगासन की कॉम्पटीशन बोधगया में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनजमेंट में 11 से 14 मई तक आयोजित हुआ। जिसमें अंडर 18 आयुवर्ग तक के भारत के सबसे शीर्ष खिलाड़ियों ने अपना कला को प्रदर्शन किया। पश्चिम चंपारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव सह एम. जे. के. कॉलेज के योग प्रशिक्षक पवन कुमार चौधरी ने बताया कि योगासन में मेडल दशकों के परिश्रम का परिणाम है 2015 से अब तक लगातार विभिन्न जगहों एवं स्कूल कॉलेजों में योग के क्षेत्र में प्रशिक्षण दे रहे थे और योगासन में निरंतरता के कारण यह गौरव मेडल प्राप्त हुई है। अब आगामी वर्ष में गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। विजेता सारांश कुमार तथा अभिषेक कुमार ने योग स्पोर्ट्स एकेडमी का आभार जताते हुए कहा कि हम लोग विगत 03 वर्षों से योग स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक पवन कुमार चौधरी सर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे आज इस उपलब्धि का श्रेय इन्हें ही जाता हैं।
इनकी इस जीत पर

जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कहा की खेलो इंडिया में मेडल लाकर बच्चों ने अपने जिले के साथ-साथ राज्य को गौरवान्वित किया है। खेलो इंडिया में जिला का पहला मेडल है।

एम. जे. के. कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ.) रवींद्र कुमार चौधरी, बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉ. रानी कुमारी, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कुंदन शांडिल्य, आलोक भारती शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापिका कविता कृष्ण, दिवाकर चंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार, सीनियर योगासन खिलाड़ी रितेश कुमार, दिवाकर कुमार, एम.जे.के. के योग कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार चंदेल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य तथा योगप्रेमियों का बधाई लगातार प्राप्त हो रहें हैं।

