राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा में दलित छात्रों से करेंगे संवाद

 

दरभंगा:_लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जननायक श्री राहुल गांधी जी 15 मई 2025 को मिथिला की धरती दरभंगा में मदारपुर स्थित अम्बेडकर छात्रावास के प्रांगण में दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक छात्राओं के साथ संवाद करेंगे।

इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।

बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता डां मदन मोहन झा ने मीडिया से कहा कि जननायक राहुल गांधी जी के दरभंगा आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्राओं में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल जी का दौरा सिर्फ छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम है।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, ज्ञान रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, मिथिलेश चौधरी, डां मशकूर अहमद उसमानी,पं रामनारायण झा,एआइसीसी प्रतिनिधि मो.नौशाद, ज़िला प्रवक्ता मो.असलम, डिप्टी मेयर नाज़िया हसन, प्रतिभा सिंह, पूनम झा, शंकर कुमार झा, रेयाज अली खां सहित कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष और कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *