संतान के लिए सारी दुनियां से लड़ने की साहस मां की सबसे बड़ी विशेषता:गरिमा

 

आनंद मार्ग स्कूल में केक काटकर नगर निगम की महापौर ने किया मदर्स डे पर आयोजित समारोह का उद्घाटन,

क्वचिदपि कुमाता न भवति’ जैसे वैदिक श्लोक की याद दिला मां को बताया ममता, करुणा और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति,

 

बेतिया:_ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर के उत्तरवारी पोखरा मोहल्ले के आनंद मार्ग स्कूल में आयोजित “मदर्स डे” समारोह का केक काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी संतान के लिए सारी दुनियां से लड़ने की साहस रखना दुनियां भर की माताओं की सबसे बड़ी विशेषता है। श्रीमती सिकारिया ने ‘…क्वचिदपि कुमाता न भवति’ जैसे वैदिक श्लोक की याद दिलाते हुए कहा कि जन्म देकर जननी बनने के साथ ही मां ममता, करुणा और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति भी होती है। जिसकी गोद में प्रथम शिक्षा के साथ सभ्यता, संस्कार और सांस्कृतिक परम्पराओं का ज्ञान भी मिलता है। इससे पूर्व विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार द्वारा नगर निगम की प्रथम महिला और एक सफल मां होने के रूप में भी महापौर को सम्मानित किया गया। अपने सम्मान के लिए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार और कृतज्ञता जताई। इस मौके पर विद्यालय की संचालिका आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *