विशेष विकास शिविर में कुल-74 आवेदनों का किया गया निष्पादन।

 

विशेष विकास शिविर में शरीक हुए जिलाधिकारी।

 

लगाये गये स्टॉलों का किया मुआयना।

 

लाभुकों से किया बातचीत, लिया फीडबैक।

 

दर्जनों लाभुकों को जॉब कार्ड, विद्यालय दाखिला पत्र, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, चश्मा, हियरिंग ऐड, तिपहिया वाहन आदि किया प्रदान।

 

गौनाहा प्रखंड के सहोदरा में विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन।

 

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों को 22 प्रकार की योजनाओं/कार्यक्रमों से किया जाना है आच्छादित।

बेतिया:_ डॉ0 अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत आज गौनाहा प्रखंड के सहोदरा में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों के व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) से आच्छादन, उज्जवला योजना से आच्छादन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन (श्रमिक कार्ड), आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, वास भूमि/बंदोबस्ती के लाभों से आच्छादित किया गया। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन/मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना/कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना/मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना/प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना/राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना/बिहार निःशक्तता पेंशन योजना/दिव्यांग कार्ड/दिव्यांग विवाह योजना से भी लाभान्वित किया गया है।

इसके साथ ही बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं (चश्मा वितरण/हियरिंग ऐड/तिपहिया साईकिल वितरण), हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, ग्रामीण कार्य विभाग (अनुसूचित जाति एवं अनु0 जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना) एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया। जन्म प्रमाण पत्र पाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला पत्र पाकर बच्चे खुशी से झूम उठें। चश्मा, हियरिंग ऐड एवं तिपहिया साईकिल पाकर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

 

तदुपरांत जिलाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी 22 विभागों के स्टालों का मुआयना किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान कई लोगों ने अपनी अपनी समस्या लिखित एवं मौखिक रूप से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

 

जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली ने बताया कि राशन कार्ड से संबंधित 05, विद्यालय में दाखिला से संबंधित 11, आंगनबाड़ी से संबंधित 09, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 11, आधार कार्ड निर्माण से संबंधित 01, प्रधानमंत्री आवास योजना से 01, बुनियाद केन्द्र से संबंधित 13, हर घर नल का जल से संबंधित 01, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित 12 सहित अन्य आवेदनों का निष्पादन कराया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष विकास शिविर में कुल-74 मामलों का निष्पादन कराया गया है।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जय प्रकाश सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *