




सशक्त समिति एवं बोर्ड में महापौर की कई बार किये आपत्ति पर नगर आयुक्त ने जारी किया है सर्टिफिकेट्स देने का आदेश,
बस स्टैंड के अलावें कुछ अन्य वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर महापौर हुईं सख्त,

बेतिया:_महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जी या कागजी सफाईकर्मियों के पकड़े जाने पर संबंधित वार्ड जमादार को जिम्मेदार मानकर सीधी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने बताया कि उक्त फर्जी सफाईकर्मी के नाम पर हुए भुगतान की राशि को संबंधित वार्ड जमादार से वसूल किया जाएगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम की सशक्त समिति एवं बोर्ड में इसको लेकर उनकी कई बार किए गए आपत्ति के आधार पर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने सभी वार्ड जमादारों को पत्र जारी कर के उनके वार्ड में कोई भी सफाईकर्मी फर्जी नहीं होने और वास्तविक साफ सफाई कार्य के विरुद्ध मानदेय/ परिश्रमिक का भुगतान होने का स्व प्रमाणित प्रमाणपत्र देने का आदेश दिया है। महापौर ने बताया कि नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की विगत बैठक में नगर निगम के हरिवाटिका बस स्टैंड के अलावें कुछ अन्य वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद प्रस्ताव पारित करने के साथ ऐसी स्थिति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सरकारी अनुदान या जनता की कर अदायगी से प्राप्त राशि के सही और उचित उपयोग के प्रति वे शुरू से ही सख्त रहीं हैं। इसी को लेकर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


