




दरभंगा:_अमित जी इंस्टिट्यूट का बरही टोला कटहलबाड़ी में उद्घाटन मंत्री भूमि सुधार राजस्व मंत्री संजय सरवगी एवं समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया! इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ प्रेम मोहन मिश्रा ने की! अतिथियों का स्वागत करते हुए अमित जी कैरियर इंस्टिट्यूट के निदेशक अमित अनुराग ने कहा कि यह एक संस्थान के उद्घाटन मात्रा नहीं बल्कि यह एक यात्रा की शुरुआत है! कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और उत्कृष्टता की यात्रा है साथी उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान इस गहरे विश्वास से जन्मा है! गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को सिर्फ परीक्षा पास करना ही नहीं सीखाती बल्कि सोचना नया करना और नेतृत्व करना भी सिखाती हैl मेरी प्राथमिकताओं में शिक्षा के व्यवसायीकरण के दौर में किसी मेधावी का अर्थ के अभाव में शिक्षा अवरुद्ध न हो एवं कम खर्चे में विश्व स्तरीय शिक्षा सबके लिए सर्वसुलभ हो!
अपने उद्बोधन में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा में उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए यह संस्थान मिल का पत्थर साबित होगा

अपने उद्बोधन में माननीय मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि विश्वस्तरीय कंपनी एवं अच्छे पैकेज को छोड़कर अपने मातृभूमि दरभंगा में आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान के निदेशक का निर्णय निश्चित रूप से प्रशंसनीय कार्य है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर प्रेम मोहन मिश्रा ने कहा कि विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्था IIT हैदराबाद से शिक्षा प्राप्त शिक्षक ही तकनीकी रूप से शिक्षा प्रदान करता है जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण होने में सुगम पथ प्रदान करता है क्योंकि स्वयं IIT से उत्तीर्ण छात्र ही अपने आने वाली पीढ़ी को प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने की तकनीक से अवगत करता है
इस अवसर पर आयोजित सभा को सर्वश्रेष द डॉ विनोद ओझा परीक्षा नियंत्रक एलएनएमयू , डॉ अनिल कुमार चौधरी वर्सर ( एल एम एन यू,) प्रोफेसर श्याम नारायण राय प्रोफेसर अनिल बिहारी श्री भोला यादव पूर्व विधायक नूरुल होदा (मुखिया) राशिद जमाल आदि ने संबोधित किया।

