_अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दरभंगा इकाई की ओर से निकाला गया जलूस

 दरभंगा:_अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मजदूर केंद्र (सीटू) दरभंगा इकाई की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी विभाग के प्रांगण से बड़ी संख्या में मजदूर नेता दिनेश झा,अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ,दिलीप भगत गोपाल ठाकुर के नेतृत्व में मेडिकल चौराहा कर्पूरी चौक तक जुलूस पहुंचा।
मजदूर दिवस, जिसे श्रमिक दिवस या मई दिवस के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया भर में श्रमिकों के अधिकारों और उनके योगदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन श्रमिकों के संघर्षों और उनकी उपलब्धियों को याद करने का अवसर प्रदान करते है। मजदूर दिवस का इतिहास
मजदूर दिवस की उत्पत्ति 19वीं सदी के अंत में हुई थी, जब श्रमिकों ने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना शुरू किया था। अमेरिका में 1886 में शिकागो में हेमार्केट दंगे के बाद, 1 मई को श्रमिकों के अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में चुना गया था।
जुलूस में शामिल मजदूर वर्ग नारा लगा रहे थे। लेबर कोर्ट बिल वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26000 भुगतान करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, काम के घंटे 8 घंटा बहाल करने,शिकागो के अमर शहीदों को लाल सलाम आदि नारा लगा रहे थे। वही आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के जिला मंत्री अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने कहा ट्रेड यूनियन आंदोलन पर नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा हमले जारी है। मजदूर वर्ग के अधिकार की कटौती सरेआम हो रहा है। बुनियादी सवालों से ध्यान भटकने के लिए देश में उन्माद और उत्पाद की राजनीति कर रही है देश में कंपनी राज स्थापित करना चाहता है। 20 मई को किसान मजदूर के सवालों को लेकर देश में आम हड़ताल होगा जिसमें मजदूर वर्ग मजदूर संगठनों चट्टानी एकता बनाकर शामिल होने का वहन किया। सभा को दरभंगा जिला खेतिहर मजदूर यूनियन जिला मंत्री दिलीप भगत, नीरज कुमार, जनवादी नौजवान सभा के जिला संयोजक गोपाल ठाकुर, किसान नेता अनिल महाराज अजीत पासवान तबस्सुम अफसाना राधा देवी संतोष मलिक गोविंद राम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *