विश्व की सबसे बड़ी भंडारण में पश्चिमी चंपारण जिले से पांच पैक्सो का हुआ चयन – संजय कु सिंन्हा। 

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_विश्व की सबसे बड़ी एन भंडारण योजना अंतर्गत पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत पांच पैक्सौ का चयन किया गया है जिसमें मैनाटाड प्रखंड सूखलही, नरकटियागंज प्रखंड के कुंडिलपुर, योगापट्टी प्रखंड के खुटवनिया, जलालपुर एवं पिपरहिया पैक्स, ठकराहा प्रखंड के हरपुर पैक्स का चयन किया गया है उक्त बातों की जानकारी संजय कुमार सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कंप्यूटराइजेशन में 122 पैक्स चयनित हुए हैं जिनमें सभी को कंप्यूटर आपूर्ति कर दी गई है जिसका सी एस सी 122 पैक्स चयनित लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया है आगे श्री सिन्हा ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा जन औषधि केंद्र की स्थापना में जिले के मियापुर एव मलाही बलुआ पैक्स द्वारा व्यवसाय जारी है वर्तमान में चार पैक्स द्वारा आवेदन किया गया है जिसमें जब जौकटिया, खटौरी खुटवनिया जरलपुर एवं सोमगढ़ पैक्स का नाम शामिल है ।आगे उन्होंने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा दो प्रखंड अंतर्गत बाल्मीकि नगर पैक्स द्वारा चयनित पेट्रोल पंप की भूमि उपलब्ध कराए गए विवादित होने के कारण कार्य अभी रूका हुआ है ।आगे उन्होंने बताया कि नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड योजना के अंतर्गत कुल 5 पैसों का चयन किया गया जिसमें पुलिया खान दक्षिणी गोगा हरदी टेढ़ा परसौनी ध्वनि धर्मपुर पैक्स का नाम शामिल है आगे श्री सिन्हा ने बताया कि नेशनल एक्सपोर्ट कोऑपरेटिव लिमिटेड योजना के तहत सोमगढ़ जगदीशपुर ताद्वानंदपुर मोहद्दीपुर एवं शुक्ला का चयन हुआ है एवं भारतीय बी सहकारी समिति लिमिटेड अंतर्गत मझरिया नौरंगिया दरदरी रतन माला एवं खतौली टैक्स का चयन किया गया है प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र 114 चयनित किए गए हैं और एफपीओ योजना अंतर्गत 14 प्रखंडों में से 14 पैक्स चयनित हैं एवं सभी में एफपीओ का गठन किया जा चुका है आगे उन्होंने बताया कि सुकृत विभाग द्वारा कृषकों के लिए विभिन्न योजना भी चलाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *