




रूट के अनुसार बसों की पार्किंग, वाशिंग पिट और सर्विस स्टेशन जैसी सुविधा होगी उपलब्ध
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से यात्रियों को मिलेगी बसों के आवागमन की जानकारी

प्रतीक्षालय, रात्रि विश्रामालय के लिए डोरमेट्री और यात्रियों को बैंकिंग की सुविधा भी होगी उपलब्ध

बेतिया:_ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि करीब दस करोड़ की लागत से नगर निगम के बस स्टैंड को मॉडल लुक के साथ अत्याधुनिक साज सज्जा और सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इसके लिए रूट के अनुसार बसों की पार्किंग, वाशिंग पिट और सर्विस स्टेशन जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी खुली निविदा प्रक्रिया के तहत इसका डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी इस्कॉन इंजीनियर्स नामक एजेंसी को सौंपी गई है। महापौर ने डीपीआर बनाने का कार्यादेश सौंपते हुए बताया कि इस अत्याधुनिक बस टर्मिनल के परिसर में रात्रि में विश्राम के लिए आधुनिक डोरमेट्री टाइप गेस्ट हाउस और बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही मौसम के अनुरूप पीने के लिए ठंडा गरम पानी, व्यवस्थित कैंटीन, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय के साथ डीलक्स शौचालय और महिला प्रसाधन की भी उत्तम व्यवस्था रहेगी। महापौर द्वारा बस स्टैंड परिसर में उत्तम जल निकासी करने हेतु नालों के निर्माण का भी निर्देश दिया गया। बस स्टैंड का निर्माण पूरा होने के बाद सामान्य के साथ-साथ एसी और नन एसी यात्री विश्राम गृह, चकाचक लाइटिंग, मौसम के अनुसार ठंडा व गर्म पेयजल सहित अन्य बुनियादी और जरूरी सुविधाएं यात्रियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वच्छ शौचालय, मुफ्त वाई-फाई और भोजन व पेय पदार्थ की दुकानें शामिल हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आम यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से यात्रियों को बस के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्रदान की जाएगी। वाई-फाई सुविधा और भोजन व पेय पदार्थ की दुकान यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।पूरा बस स्टैंड परिसर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अग्निशामक तथा आपातकालीन उपकरण और कर्मियों की तैनाती भी यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी।
दिव्यांग यात्रियों सुगम आवागमन के लिए रैंप, विशेष शौचालय और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

