




बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान नगर थाना क्षेत्र से 1 किलो 635 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। बरामद गांजे का वजन 1 किलो 635 ग्राम है, जिसकी बाजार में अच्छी-खासी कीमत बताई जा रही है।

बरामद गांजा और गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशा विरोधी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

