महिला संवाद से महिलाओं कि राहे हो रही हैं आसान 

 

सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रही है महिला संवाद: जिला परियोजना प्रबंधक

बेतिया:_“महिला संवाद कार्यक्रम सरकार का महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने कि अनूठी पहल है । जहाँ महिला सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं कि जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है । महिलायें इन योजनाओं से हुए सीधे लाभ की बात करती और अगर योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात संजीदगी के साथ करती है।” इन्ही शब्दों के साथ बेतिया सदर प्रखण्ड कि प्रखंड परियोजना प्रबंधक आरुषि कुमारी ने अपनी बात पिपरा पकड़ी पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में रखी । यह कार्यक्रम आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में महिला संवाद में उपस्थित महिलाओं को लीला देवी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री मेघावृति योजना की सहायता से उनके चारों बच्चों ने शिक्षा हासिल कि है ,और स्टूडेंट क्रेडिट योजना कि सहायता ने उच्च शिक्षा हासिल करने में उनके बच्चो को बहुत मदद मिली है । उनकी बच्ची ने बी. एड. कर शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही है, जबकि उनका लड़का मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में लगा है ।इसी क्रम में वार्ड नंबर 43 कि सलमा खातून ने अपने वार्ड में पक्के नाले की जरूरत पर बल दिया, जबकि मोमिन ख़ातून ने बताया कि उनके पति मजदूरी का काम करते और वो ख़ुद भी सिलाई का काम करती हैं । लेकिन इसके बावजूद आर्थिक तंगी का सामना कर रही है । उनकी माँग है कि मोमबत्ती ,अगरबत्ती पेंसिल आदि बनाने का काम स्थानीय स्तर पर शुरू कर उन्हें और उन जैसी महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए । इसके अतिरिक्त अधिकतर महिलाओं द्वारा जीविका भवन निर्माण कराने कि माँग कि ताकि ग्राम संगठन की बैठक में परेशानी नहीं हो । बताते चले कि इस जिले के 2552 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है और यह कार्यक्रम लगभग 2 माह तक चलेगा । जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर के निखिल ने कार्यक्रम के संबंध मे बताया कि इस प्रकार के महिला संवाद के आयोजनों ने महिलाओं में एक नई जागृति आयेगी और एक दूसरे से सीखने का मौक़ा मिलेगा और समाज में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *