केवटी थाना की पुलिस ने लूट कांड के मामले में 6 आरोपितों को किया गिरफ्तार। 

 

दरभंगा:_केवटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि 5 मार्च 2025 को दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर केन्द्रीय विद्यालय के समीप ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ननौरा गांव निवासी राम दास साहू के बाइक को ओवरटेक कर बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख 42 हजार रूपये लूट लिये। इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर रैयाम थाना अंतर्गत नयागांव निवासी ललन कुमार यादव व राजीब पासवान, केवटी थाना अंतर्गत ननौरा गांव निवासी शिवम चन्द्र भारती व वनवारी गांव निवासी मो. शाबीर, कमतौल थाना अंतर्गत गोपाल पुर पिंडारूच गांव निवासी दुर्गेश कुमार मिश्रा व माधोपट्टी गांव निवासी कन्हाई कुमार यादव को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ हीं पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया बाइक एन160 पल्सर बीआर 07 बीडी 3198 भी बरामद किया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ननौरा चौक स्थित शिवम् साइबर वल्ड साइबर कैफी व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ननौरा गांव निवासी राम दास साहू 5 मार्च 2025 को 2 लाख 42 हजार रूपये लेकर दरभंगा सीडीएमए मशीन में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर केन्द्रीय विद्यालय के समीप बाइक को ओवरटेक कर बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख 42 हजार रूपये लूट लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *