




–बनबनखी के चिकित्सक डॉ संध्या श्री द्वारा 02 हजार 514 मरीजों को ऑनलाइन द्वारा किया गया इलाज
-अन्य चिकित्सकों को सीखते हुए अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीकंस्लटेंसी द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने की दिया गया निर्देश

पूर्णिया:_जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान टेलीकंस्लटेंसी स्वास्थ्य सुविधा द्वारा क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों-उपकेंद्रों में उपस्थित मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए जिले के 05 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें बनबनखी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या श्री के साथ साथ बी. कोठी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिबरा बाजार की चिकित्सक डॉ श्यामा कुमारी, के. नगर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनभाग के चिकित्सक डॉ अजीत कुमार, अमौर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मच्छहटा के चिकित्सक डॉ ललन कुमार और धमदाहा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दमेली के चिकित्सक डॉ रंजीत रंजन को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिले के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को इन सभी स्वास्थ्य अधिकारियों से सीखते हुए अपने क्षेत्र में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों-उपकेंद्रों में आने वाले अन्य मरीजों को टेलीकंस्लटेंसी सुविधा द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सहायता प्रदान करते हुए विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

मार्च माह के दौरान टेलीकंस्लटेंसी माध्यम से डॉ संध्या श्री द्वारा 02 हजार 514 मरीजों का किया गया उपचार :
बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा टेलीकंस्लटेंसी स्वास्थ्य सुविधा के माध्यम से हब्स में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों-उपकेंद्रों के स्पोक्स में उपस्थित मरीजों की स्वास्थ्य समस्या की जानकारी ली गई। उसके आधार पर मरीजों को ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श दिया जाता है। उसके अनुसार स्पोक्स में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज को दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। मार्च माह के दौरान टेलीकंस्लटेंसी माध्यम से एसडीएच बनबनखी हब्स में कार्यरत चिकित्सक डॉ संख्या श्री द्वारा 02 हजार 514 मरीजों को स्वस्थ्य परामर्श ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई गई। टेलीकंस्लटेंसी स्वास्थ्य सुविधा में बी. कोठी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिबरा बाजार की चिकित्सक डॉ श्यामा कुमारी द्वारा 02 हजार 02 मरीजों को, के. नगर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनभाग के चिकित्सक डॉ अजीत कुमार द्वारा 01 हजार 896 मरीजों को, अमौर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मच्छहटा के चिकित्सक डॉ ललन कुमार द्वारा 01 हजार 896 मरीजों को और धमदाहा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दमेली के चिकित्सक डॉ रंजीत रंजन द्वारा 01 हजार 591 मरीजों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराई गई।
टेलीकंस्लटेंसी के लिए जिले के 372 स्पोक्स कार्यरत :
डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में नजदीकी स्वास्थ्य उपकेंद्रों से चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श के लिए टेलीकंस्लटेंसी स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिले में 372 स्पोक्स कार्यरत रहते हैं। सभी स्पोक्स (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी या एएनएम) द्वारा उपस्थित मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से डॉक्टर से ऑनलाइन जोड़ते हुए स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान चिकित्सक द्वारा उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य समस्या की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित मरीजों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक मेडिसिन उपयोग करने की जानकारी दी जाती है। चिकित्सकों द्वारा प्राप्त निर्देश के आधार पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों को संबंधित दवाई उपलब्ध कराई जाती है। इससे लोगों को बड़े अस्पताल पहुँचे बिना ऑनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसका लाभ उठाते हुए मरीज बहुत जल्द स्वास्थ्य हो सकते हैं।
हब्स द्वारा मरीजों की जांच में इजाफा करने का दिया गया निर्देश :
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को टेलीकंस्लटेंसी सुविधा द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नजदीकी अस्पताल में ऑनलाइन माध्यम द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा टेलीकंस्लटेंसी सुविधा के माध्यम से लोगों को नजदीकी अस्पताल से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टेलीकंस्लटेंसी स्वास्थ्य सुविधा में कम प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को विशेष ध्यान रखते हुए टेलीकंस्लटेंसी स्वास्थ्य सुविधा द्वारा लोगों को चिकित्सिकीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

