




बेंता के सैंकड़ों अग्निपीड़ितों को घर का मुआवजा जल्द दे प्रशासन – अभिषेक कुमार
भीषण गर्मी में पेयजल संकट के समाधान पर ध्यान दें प्रशासन, सभी खराब पड़े जल -नल को युद्ध स्तर पर ठीक करें पी एच डी – माले

सर्प दंश के मामलों में पेंडिंग बेसरा रिपोर्ट के मंगवाने में वरीय पुलिस अधीक्षक ध्यान दे -माले

दरभंगा/लहेरियासराय:_पेयजल संकट को देखते हुए खराब जल -नल आपूर्ति को चालू करवाने, चकवा भरवारी पंचायत बेंता में हुए भीषण अग्निकांड में जले सैंकड़ों महादलित परिवारों के घर का मुआवजा अविलंब देने, बेदखल पर्चा धारियों के दखल देहानी दिलाने, भूमिहीनों को ज़मीन देने में उदासीन बहेड़ी के अंचलाधिकारी पर कारवाई करने, हायाघाट थाना का कमज़ोर गरीबों को न्याय देने में आनाकानी व दबंग माफिया के इशारे पर कमज़ोर को प्रताड़ित करने पर रोक लगाने, सर्प दंश के मामलों में लंबित बेसरा रिपोर्ट को अविलंब मंगवाने, गरीबों के घरों कटे बिजली को जोड़ने आदि मांगों को लेकर भाकपा (माले) बहेड़ी प्रखंड कमिटी के बैनर तले डीएम -एसएसपी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। धरना का नेतृत्व भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता रामबिलास मण्डल, मो जमा लुद्दीन,सन्तोष सिंह, अमर राम, किशुन देव मांझी, दिलीप शर्मा, विनय राम, नगीना देवी, अजय राम, शीतल मुखिया आदि ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अफसर राज में गरीबों के काम ठप्प पड़ा हुआ हैं। बेंता में भीषण अग्निकांड में सैंकड़ों महादलित के घर जल कर खाक हो गया लेकिन उनके घर के मुआवजा देने को लेकर पूरा प्रशासन उदासीन बना हुआ हैं। जल नल ठप्प हैं लेकिन ठीक करवाने के लिए प्रखंड अंचल के चक्कर लगाने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा हैं। बीडीओ सीओ हाथ खड़ा कर दे रहे हैं। इन स्थितियों में भाकपा (माले) इन सवालों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया हैं। जब तक विभिन्न मांगों का हल नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

