




समस्तीपुर:_ बीते दिन 17 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रशांत कुमार को समस्तीपुर के सोशल मीडिया विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। जिससे कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई उसी मौके पर प्रशांत कुमार ने कहा– सोशल मीडिया एक माध्यम है जिससे आप सुदूर गांवों में रहने वाले लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं और सोशल मीडिया से अपनी बातों को सरकार तक आसानी से पहुंचाई जा सकती हैं और साथ ही श्री कुमार ने कांग्रेस पार्टी को भी आभार व्यक्त किया कि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा– जिस प्रकार आज हर कदम पर भाजपा गरीबों वंचितों के आवाजों को दबाने का प्रयास कर रही है उस समय जरूरत है कि विपक्ष की हाथ मजबूत हो और मेरे रहते हुए कांग्रेस पार्टी हमेशा वंचितों की आवाज बनकर उभरेगी।

Post Views: 49

