




बेतिया:_भाकपा (माले) रेड फ्लैग की ओर से भारतीय संविधान की रचयिता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी राव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय बुद्ध विहार, जगजीवन नगर बेतिया में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पीत कर कोटि-कोटि नमन किया गया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि भारत के संविधान और लोकतंत्र अब आखिरी सांस ले रही है। मोदी सरकार किसानों के विरुद्ध 3 कोड और मजदूरों के तमाम कुर्बानियों से हासिल 44 श्रम कानून को एक झटके में खत्म कर 4 संहिता में बदल दिया है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर झूठा ढ़िढ़ोरा पीट कर देश में सिर्फ मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर घोला गया है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 8 घंटे काम के बदले 12 घंटा काम करने का काला कानून बना दिया है। कॉमरेड रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव, नीतीश कुमार के तमाम काले कारनामे के विरुद्ध मुक्ति के लिए है। यह राज्य की जनता की आकांक्षा है। आगे उन्होंने कहा कि जन आंदोलन को तेज कर भाजपाई,सांप्रदायिक, फासीवाद के खिलाफ मुकाबला करने का दिन अब आ चुका है। सभा को संबोधित करते हुये रामसूरत राउत, सुरेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार कॉलेजियम से परेशान है। इसको बदल देना और उसे भी अपने जेब में रख लेना चाहती है। भाकपा माले रेड फ्लैग के जिला नेत्री सह पूर्व पार्षद रीता रवि ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को चिर निद्रा में सदा के लिए सो गए। परंतु उनके संघर्षों और कुर्बानियों की ज्योति हमेशा इंसानों के दिलों में जलती रहेगी। मौके पर चुन्नू राम,बीरु राउत, शिवनाथ राउत, कृष्णा कुमार, झुलन प्रसाद, राकेश कुमार, रवि प्रताप,लक्ष्मी देवी,मुन्नी देवी कुमार, सिहासन राउत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

