




दरभंगा/केवटी:_ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय ACJM दरभंगा से निर्गत वारंट के आधार पर क्षेत्र छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। माननीय न्यायालय ACJM 5 दरभंगा के 373/16 के nbw वारंटी 01. भोला यादव 02. किशुन यादव दोनों पिता लोचन यादव 03. ललित यादव पे० भोला यादव सभी सा0 बाढ समैला थाना केवटी जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतू भेजा गया है।
Post Views: 33

