




दरभंगा/केवटी:_थानध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि शराब पीकर पड़ोसी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे साजन सहनी पे० राम सौगारथ सहनी सा० बरही थाना केवटी जिला दरभंगा को डायल 112 द्वारा थाना लाकर थाना पर उपलब्ध ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा जांच कराने पर नशे में होने की पुष्टी हुई। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतू भेजा गया है।
Post Views: 35

