




प्रो अशोक कुमार मेहता पुनः बनाए गए नोडल पदाधिकारी
दरभंगा (विशेष संवाददाता) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा, वर्ष 2025 के लिए पुनः नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। कुलपति को संबोधित इस आशय का पत्र राजभवन पटना द्वारा आज विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। प्राप्त पत्र के आलोक में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना के अनुसार कुलपति ने स्नातकोत्तर मैथिली विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता को एक बार फिर नोडल पदाधिकारी का दायित्व सौंपा है।

बता दें, लगातार छठी बार इस विश्वविद्यालय को यह महत्वपूर्ण दायित्व महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा दिया गया है। मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए प्रो चौधरी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि वर्ष 2020 से लगातार राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हमारा विश्वविद्यालय कर रहा है। हमारी पूरी कोशिश होगी की इस बार भी राजभवन के दिशा -निर्देश और नियम- परिनियम के अनुसार नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाए। इस मौके पर प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता, निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह, प्रो विजय कुमार यादव और डॉ गजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।


