




दरभंगा ( विशेष संवाददाता) : दिनांक 24/02/2025 को LNMUPTA की दरभंगा जिला इकाई की एक आपातकालीन बैठक विश्वविद्यालय परिसर स्थित LNMUTA कार्यालय के ब्रजनंदन प्रकोष्ठ में प्रोफेसर विद्या नाथ झा की अध्यक्षता में आहुत की गई जिसमें सदस्यों ने गत नवंबर माह से अद्यतन पेंशन तथा वेतन भुगतान में हो रही अनावश्यक विलंब पर गहरी चिंता व्यक्त की एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही 01/04/2017 से 31/03/2020 की अवधि में
ग्रेच्युटी तथा अर्जितावकाश के सातवें वेतनमान में बकाया, 01/01/2016 से 28/02/2020 के वेतनंतर का बकाया, 34% DA के उपरांत 50% DA के विभिन्न किश्तों का बकाया, 01/03/2020 से सेवानिवृत्ति वैसे सभी शिक्षकों का ग्रेच्युटी एवं अर्जितावकाश के भुगतान की मांग की गई। अंततः नियमित एवं समयधीन पेंशन भुगतान की सुनिश्चिता की भी मांग की गई। आक्रोश भरे माहौल में सदन इस बात पर एक मत रही कि आगामी होली अवकाश के पूर्व समस्याओं के समाधान नहीं होने पर संघर्षात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
सदन में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित हुए … प्रोफेसर अमरेश शांडिल्य (संयोजक LNMUPTA), प्रोफेसर एम नेहाल, प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्र, प्रोफेसर योगेंद्र झा, प्रोफेसर विभूति भूषण लाल दास, डॉ शाहिद जफर, अल्ताफुल हक, डॉ मंजू सिंह, डॉ कमल नारायण झा, प्रोफेसर दयानंद मिश्र प्रोफेसर शारदानंद चौधरी (संयोजक दरभंगा इकाई) इत्यादि प्रमुख थे।


