




दरभंगा (विशेष संवाददाता) : कोई भी संस्थान बिना टीम वर्क के आगे नहीं बढ़ सकता और टीम वर्क तब और बेहतर हो जाता है, जब वरिष्ठता और कनिष्ठता का सम्यक समायोजन हो। वरीयता के अनुभवों और कनीयता के ऊर्जावान व कार्य- दृढ़यता से संस्थान को नई दिशा मिलेगी। इसी समावेशी दृष्टि से मैंने निदेशक प्रो. अजय नाथ झा के साथ-साथ संस्थान में पहली बार उप-कुलसचिव के रूप में डॉ. प्रियंका राय को नियुक्त किया है। संस्थान को जहां निदेशक प्रो. झा के वरीयता व लंबे अनुभवों का फायदा मिलेगा वहीं युवा जोश से लबरेज डॉ. राय के एनर्जेटिक होने से संस्थान लाभान्वित होगा। मुझे विश्वास है डब्ल्यूआईटी परिसर के दिन बहुत जल्द बहुरेंगे।
ये बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने कहीं। प्रो चौधरी सोमवार को डॉ. अब्दुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्लूआईटी) में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन -सत्र में सभा को संबोधित कर रहे थे।

कुलपति ने परिसर में छात्राओं के लिए कंप्यूटर से जुड़े प्रोग्रामिंग हेतु निर्मित कोर्ट क्लब का उद्घाटन किया। इसके साथ- साथ उन्होंने इंडोर- हॉल और कैंटीन का भी उद्घाटन किया। बता दें, इंडोर हॉल में छात्राओं के लिए नवीन टेबल- टेनिस, कैरम व शतरंज बोर्ड लगाया गया है ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ- साथ विभिन्न खेलों का भी आनंद ले सके। छात्राओं की सहूलियत को देखते हुए कैंटीन में खाद्य पदार्थों के लिए न्यूनतम राशि तय की गई है। आउट डोर मैदान में निर्माणाधीन हैंड बॉल, खो-खो और कबड्डी ग्राउंड को देखकर कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त की और इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। अपने दौरे में उन्होंने विभिन्न सेमेस्टरों में चल रही कक्षाओं का भी औचक निरीक्षण किया और शत-प्रतिशत उपस्थिति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी आधुनिक सुविधाओं से डब्ल्यूआईटी परिसर को लैस करने और संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

कुलपति की गरिमामयी उपस्थिति के साथ संस्थान के निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, उप कुलसचिव -प्रथम डॉ. प्रियंका राय, विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव द्वितीय डॉ. दिव्या रानी हंसदा व सेवानिवृत्त आचार्य डॉ. अमरेश शांडिल्य सहित कई शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।

