राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली-गली—

बेतिया (ब्राजभूषण कुमार) : राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली- गली ले लो रे कोई राम का प्यार शोर मचाऊ गली -गली नामक भजन से रविवार को सनातन प्रेमी श्रद्धा से झूम उठे।मौका था जिला मुख्यालय बेतिया से 7 किमी की दूरी पर स्थित रायधुरवा नया टोला में नवनिर्मित शिवालय में श्री नर्मदेश्वर महादेव के शिवलिंग स्थापना सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर आयोजित पांच दिवसीय धर्मजागरण सह संकीर्तन का।

श्री अयोध्या धाम से पधारे संत सचिदानंद शरण झा रामायणी के द्वारा रामायण कथा वाचन के साथ शूरू किये गये उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उतर प्रदेश के मथूरा -वृन्दावन से आये रासलीला मंडल के कलाकारों द्वारा स्वामी धर्मवीर बृजवासी के कुशल मार्गदर्शन में मथुरा के महाराजा अग्रसेन की पुत्री देवकी का विवाह वासुदेव के साथ महाराजा कंस द्वारा किये जाने तथा विवाहोपरांत जेल में बन्द देवकी -वासुदेव के आठवें संतान के रूप भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग पर बड़े ही रोचक ढंग से अभिनय किया गया। जिसमें 10 वर्षीय बाल कलाकार बलदेव बृजवासी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप में पूतना द्वारा स्तनपान कराने के बहाने जहर पिलाने के दौरान पूतना की मृत्यु तक के बाल-लीला को लेकर किये गये अभिनय को दर्शक दीर्घा में उपस्थित तमाम सनातन प्रेमी व धर्मानुरागी भक्त जनों ने जमकर सराहा।इस बीच दर्शकों ने कलाकारों के उत्साह वर्धन में जमकर तालियां बजाईं। बीच-बीच में कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति दर्शकों को खुब लुभाया।

उक्त मौके पर शंभू शरण राय,संजय राय,लाखमन राउत, सरोज राय,रंजन कुमार राय, रंजीत कुमार राय, दीपक राय, अभिषेक कुमार राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अमर शहीद गणेश राय की पावन जन्मभूमि रायधुरवा में पहली बार बृहद रूप में आयोजित धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठान को सफल बनाने में आयोजन समिति के चन्दन कुमार राय, नवीन कुमार मिश्र, संजय कुमार राय, गब्बर राय, बिपिन बिहारी मिश्र, दिनेश पाण्डेय,अजय कुमार मिश्र, सहित तमाम ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *