इमाम मो. फिरोज की बर्बर पिटाई पुलिसिया भाजपाकरण का खतरनाक संकेत : नेयाज अहमद

 

पुलिस वर्दी की आड़ में बिहार में हो रही गुंडागर्दी:- पप्पू खां

दरभंगा  (विशेष संवाददाता):_इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद व राज्य सह सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मधुबनी के कटैया में इमाम मो. फिरोज की बेरहमी से की गई पिटाई को पुलिस के भाजपाकरण का खतरनाक संकेत बताया है. वाहन चेकिंग के नाम पर एक नौजवान की पकड़कर बर्बर पिटाई न केवल गैर कानूनी है, बल्कि संविधान का अपमान है. पुलिस का काम गाड़ी पकड़ना या फाइन चार्ज करना हो सकता है लेकिन फिजिकल एसॉल्ट का कोई अधिकार उसे नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब पुलिसवर्दी की आड़ में गुंडागर्दी करने लगे, तो यह कानून के राज का नहीं, बल्कि आतंक के राज का संकेत है. यह घटना पुलिस के मुस्लिम विद्वेष और सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाती है, जो न्यायप्रिय समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. इंसाफ मंच नेताओं ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई से काम नहीं चलेगा सबसे बड़ा दोषी प्रशिक्षु डी एस पी है, जिसने अपनी मौजूदगी में पिटने पिटवाने का गैरकानूनी अपराध किया है. इसलिए प्रशिक्षु डी एस पी गौरव गुप्ता को भी संसपेंड किया जाय और तमाम दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाय.


इंसाफ मंच के नेताओं ने कहा कि भाकपा (माले ) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य प्रताड़ित किये गए इमाम मो फिरोज से मिलने 8 फरवरी को मधुबनी आयेंगे बैठक मे शामिल मोहमद जमालूद्दीन, मोहमद इशराफील, मोहमद इस्लामुद्दीन, अमित पासवान मुख़्तार खान आदि शामिल थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *