




बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार) : आयुष चिकित्सक एकजुट रहेगे तो आनेवाले समस्याओं से मिलेगा निजात। उक्त बातें डॉ सुमित कुमार, अध्यक्ष, नीमा जिला ईकाई कार्यलय जमदार टोला में एक बैठक के दौरान कही।वही इस बैठक में नीमा के सैकडों आयुष डॉक्टरों की उपस्थिती में नीमा के सचिव डॉ मो. शाहनवाज को नमित किया गया, वही नीमा के उपाध्यक्ष डॉ वाहिद एकबाल को बनाया गया। वही कोषाध्यक्ष डॉ अजहर आलम को नियुक्त किया गया, जिला संरक्षक के रूप में डॉ० एकराम एवं डी. पी. सिंह को
कोषाध्यक्ष डाॅ. वाहिद इक़बाल, बाल चिकित्सक
संयोजक डा. राहत हुसैन
नियुक्त किया गया है, प्रदेश रिपर प्रतिनिधी के रूप में डॉ मोजीबुर रहमान और डॉ इफ्तेखार को नियुक्त किया गया ! इस मौके पर डॉ, आलम अंसारी, डॉ शाजिद अली आदि मौजूद रहे।

Post Views: 149

