




बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्राजभूषण कुमार) : बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत सभी बाल देख संस्थानों यथा-पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा गृह में रह रहे बालकों के लिए दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं भोजन, पठन-पाठन, चिकित्सा, मनोरंजन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। उनके द्वारा कहा गया कि यहां रह रहे बच्चों को घर जैसा माहौल दें। अपने बच्चों की तरह यहां के बच्चों की देखभाल करें। पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों को पठन-पाठन हेतु कम्प्यूटर क्लास का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। सभी अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि इन बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं को ससमय उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, ब्रजभूषण कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अजय पासवान, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के रोहित कुमार, गृह के अधीक्षक सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

*अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।*
बेतिया। सदस्य, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिला अतिथिगृह में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बाल अधिकार एवं संरक्षण पर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी एवं बच्चों के अधिकारों एवं संरक्षण के संदर्भ में कई निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामले को शीघ्र निष्पादित करें। बैठक में श्रम अधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्वशिक्षा), प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।

*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण।*
बेतिया। आयोग के सदस्य द्वारा बेतिया प्रखंड अंतर्गत सिंघाछापर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण दिनांक-28.01.2025 को किया गया। उनके द्वारा विद्यालय में आवासित बालिकाओं से सरकार द्वारा उपपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी एवं कई निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बेटी देश की भविष्य है, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी (कस्तूरबा विद्यालय) सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

