




दरभंगा:_कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय युवा चेतना मंच के तत्त्वावधान में आयोजित युवा प्रेरणा पक्ष के विशिष्ट व्याख्यान के अंतर्गत “राष्ट्रीय एकता एवं सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का आरंभ वैदिक मंगलाचरण के साथ हुआ।मुख्य वक्ता के रूप में नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय तरौनी दरभंगा के सहायक प्राचार्य श्री वीर सनातन पूर्णेन्दु राय ने अपने वक्तव्य में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा “कुन्दन वही बनेगा जो आग पर तपेगा । ” तथा राष्ट्रीय एकता एवं सशक्त भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका स्मरणीय है , उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण किया था । शोध छात्र राजेश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर ,कता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में साहित्य विभागीय सहायक प्राचार्य डॉ रीतेश कुमार चतुर्वेदी जी ने एकत्र होकर रहिए भारत स्वयं एक हो जायेगा। । मंच संचालन एवं स्वागत डॉ सुधीर कुमार संयोजक युवा चेतना मंच ने किया तथा सभा में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ कुन्दन कुमार जी ने किया । सभा में युवा चेतना मंच के सचिव केशव कुमार सह शिक्षा शास्त्र के तनय , केशव आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

