बेतिया , पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्राजभूषण कुमार) : मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बेतिया आर्य समाज मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन हुआ। तत्पश्चात दही चुरा एवं तिलकुट तिलकुट भोज का आयोजन हुआ जिसमें आर्य समाज के प्रधान महंथ प्रसाद आर्य के अतिरिक्त पंडित ध्रुव शास्त्री , अखिलेश आर्य, सत्य प्रकाश आर्य , झूलन प्रसाद आर्य, अवधेश आर्य ,रुद्रदेव, आर्य, पारस प्रसाद
आर्य, अनिरुद्ध आर्य , वीणा आर्या , अंजना आर्या , पुष्पा देवी आदि की विशेष भूमिका रही। प्रधान ने बताया कि सब भोज सनातन एकता को मजबूत करने का आधार है जिसमें सभी वर्ग के लोग साथ मिलकर प्रेम पूर्वक भोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि सनातन के रक्षार्थ सभी हिंदुओं को एक जूट होना पड़ेगा।
Post Views: 15