कमतौल/ दरभंगा (एम एच खान) : कमतौल_ सब इंस्पेक्टर मुरलीधर सिंह के सेवानिवृत होने पर कमतौल थाना परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित गया। इस अवसर पर उन्हें पाग, चादर एवं फूल माला आदि से सम्मानित किया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मुरलीधर सिंह अपने सेवाकाल में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किये। ये कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी रहे हैं। इनका सेवाकाल अनुकरणीय है।
वहीं मुरलीधर सिंह ने कहा कि सेवाकाल में विभागीय सहकर्मियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों का बहुत प्यार मिला। मौके पर अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी, एसआई राहुल कुमार, एसआई अभिलाषा कुमारी, एसआई सुभाष प्रसाद, एसआई जयप्रकाश साह, एसआई रामाशंकर पाण्डेय, एएसआई रविन्द्र कुमार, एएसआई मनीष कुमार, पीटीसी ललन कुमार आदि मौजूद थे।
Post Views: 71