बेतिया:_ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम चम्पारण के थरुहट इलाके के वोटवा गांव गांव से प्रगति यात्रा निकाली। इस यात्रा को निकालने में करोड़ों रुपए बिहार सरकार के लूटा दिए गए। पिछले 20 दिनों से पूरी तरह से प्रशासनिक कार्य ठप रहे।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बिहार राज्य सचिव मण्डल सदस्य तथा बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव,जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव,जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ,शंकर कुमार राव ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से कहा कि बिहार में बदहाली के शिवाय कुछ नहीं है।डबल इंजन की शासन काल बिहार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार के गन्ना उत्पादन का हब है पश्चिम चम्पारण।यहां 5 चीनी मिलें चल रही है।पिछले एक दशक से बिहार के गन्ना किसान गन्ना के कीमत में राज्य समर्थित बढ़ोतरी का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।जिसके लिए मात्र 20 रुपए बढ़ोतरी की घोषणा की है।जो गन्ना किसानों के साथ मजाक है।
उन्होंने मांग किया कि गन्ना की कीमत 550 रुपए किया जाय।घटतौली करने वाले चीनी मिलों से सरकार सख्ती से पेश आवे तथा मक्का के बीज को मनमाने दाम में बेचने वाले तीनों बीज भंडारों पर सख्त कार्रवाई किया जाए।जिसमें कृषि विभाग के मिली भगत पर ध्यान रखा जाए।