दयभंगा- मुस्लिम बेदारी कारवाँ की एक अहम बैठक, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंधरी (मुरिया) में मदरसा इसलामिया के कैम्पस में दिन के 10 बजे होने जा रही है। बैठक में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक स्तर पर पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकार को लेकर चर्चा होगी। बैठक में बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम भी उपस्थित होंगे। इस बैठक में विशेषरूप से दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जिम्मेदारों को आमंत्रित किया गया है ताकि पिछड़े हुए अल्पसंख्यक समुदाय को मेनस्ट्रीम लाया जा सके, मजबूत किया जा सके, उन्हें उनका अधिकार दिलाया जा सके। कार्यक्रम की जानकारी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मोहम्मद तनवीर और बिहार प्रदेश महासचिव हुमायूं शेख सह प्रवक्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Post Views: 19