दरभंगा (कन्हैया गुप्ता):_केवटी गांव निवासी शक्ति नाथ झा (शिक्षक) की पत्नी व प्रख्यात मैथिली लोक गायिका विभा झा को मिथिला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। बताया जाता है कि 22-23 दिसंबर को देवघर (झारखंड) में आयोजित दो दिवसीय 22 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में विभा झा को यह सम्मान मैथिली लोक गायन के लिए प्रदान किया गया है। मैथिली लोक गायिका वीभा झा दरभंगा आकाशवाणी के कलाकार के रूप में भी चर्चित हैं। उन्होने मैथिली के विभिन्न मंचों पर अपनी गायन प्रस्तुत करती रहीं हैं। वीभा का कहना है कि मैं मुख्य रूप से लुप्त हो रहे परंपरागत मैथिली गीत को जीवंत तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हूं।
Post Views: 24