स्थापना दिवस समारोह सह सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के सम्मान सह विदाई समारोह का किया गया आयोजन 

 

  1. दरभंगा (विशेष संवाददाता) : स्थानीय आर बी जालान बेला कॉलेज, दरभंगा में कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह सह सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शासी निकाय के सचिव अजय कुमार जालान ने की। सर्वप्रथम सचिव जालान ने स्व. रमावलभ जालान की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की।


उक्त अवसर पर जालान ने स्व. रमावल्लभ जालान के व्यक्तित्व एवं कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉलेज की स्थापना जिस उद्देश्य से की गई थी, उसकी पूर्ति आज हो रही है। समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु शिक्षा के अलख को महाविद्यालय के माध्यम से सतत् चलाया जा रहा है।प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कॉलेज स्थापना के उद्देश्य को पूरा करना ही स्वर्गीय जालान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कॉलेज के विकास में शिक्षकों एवं कर्मियों को अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का बोध भी हमेशा याद रखना चाहिए।


समारोह के अवसर पर सेवा निवृत होने वाले समाजशास्त्र के शिक्षक सह शिक्षक प्रतिनिधि डॉ अब्दुल हादी सिद्धिकी, इतिहास के डॉ अरविन्द कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी शंभु नाथ झा एवं नरेन्द्र नाथ झा ने आज अवकाश ग्रहण किया, जिन्हें सम्मानित कर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना की गई। उक्त अवसर पर प्रो सिद्दीकी ने शिक्षकों एवं कर्मियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्राचार्य एवं शासी निकाय के अध्यक्ष जालान से रिक्वेस्ट करते हुए

कहा कि बाकी समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है।
समारोह में शिरकत करने वाले में डॉ गौरव जालान, प्रो कामेश्वर प्रसाद यादव प्रो मो असलम, प्रो जीवछ प्रसाद , प्रो लाल टुना झा, प्रो ललित मोहन मिश्रा, प्रो नसीम हैदर, प्रो विजय कांत झा, डॉ संजीव कुमार चौधरी, अनील ठाकुर, उमेश ठाकुर, बीरेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान आदि प्रमुख थे। समारोह का संचालन बर्सर डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी प्रो शिवनारायण राय ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *