केवटी / दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) : दरभंगा जिला के रैयाम थाना अंतर्गत अशरफ नगर बाबू सलेमपुर गांव स्थित पायनियर चिल्ड्रेंस एकेडमी के प्रांगण में संस्था का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें छात्र / छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र/छात्राओं के द्वारा नृत्य संगीत एवं अभिनय प्रस्तुत किया गया। समारोह में हिस्सा लेने हेतु दूर दूर से अतिथि गण आए हुए थे। संस्था के संचालक वलीउल्लाह अशरफ ने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बताते हुए समस्त
अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्राचार्य संजीव झा ने अभिभावकों से निवेदन किया कि बेटा बेटी में भेद किये वगैर बच्चों को शिक्षा अवश्य प्रदान करें। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण अपना अहम भूमिका निभाए।
संस्था के शिक्षक एस के ठाकुर, पी के एल दास, अभिनव कुमार, तारिक अहमद, तौकीर आलम एवं मिस नादरा, मिस साइमा, मिसेज नूर जहां, मिस सुरुचि एवं मिस नीतू ने अपना अहम भूमिका निभाए। अतिथियों में समस्तीपुर के ताजपुर से आए हुए मोहम्मद याहया और दरभंगा से आए हुए इंजीनियर अथर अली साकिब ने भी अपना अहम भूमिका निभाए और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।
कार्यक्रम के पश्चात सेवानिवृत्त सैनिक जय कृष्ण मिश्रा, संस्था के संस्थापक वलीउल्लाह अशरफ, प्राचार्य संजीव कुमार झा, पत्रकार शेष नारायण झा व दिलीप कुमार झा के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।