बढ़ती गरीबी और पलायन पर मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ें–धीरेंद्र

26 दिसंबर को कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल के मौके पर एक गोष्ठी आयोजित होगी–बैद्यनाथ यादव

दलित–गरीबों को गरीबी का आय प्रमाणपत्र निर्गत करे अंचल प्रशासन

 

दरभंगा :_भाकपा माले जिला की कमिटी की बैठक आज पंडसराय स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया।

बैठक में बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी को लेकर व्यापक समीक्षा हुई।

 

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रगति यात्रा पर हैं लेकिन बिहार में बढ़ती गरीबी और पलायन के प्रति चुप्पी तोड़ें। उन्होंने कहा कि बिहार के अन्दर लगातार अपराध की घटना बढ़ रही है। अपराधियों को सरकार खुली छूट दे रखी है।

आगे उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा के मुताबिक गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र निर्गत कर 2–2लाख की सहायता दे। स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम मजदूरी आधारित मासिक मानदेय की घोषणा करे।

 

वही जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि 2025 का वर्ष कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष होगा। इस अवसर पर 26 दिसंबर को कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल और उपलब्धियां चुनौतियां और विमर्श विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

 

वही इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आर के सहनी, अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, विनोद सिंह, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, धर्मेश यादव, अशोक पासवान, पप्पू खान, प्रो कल्याण भारती, मिथिलेश्वर सिंह, मोहम्मद जमालुद्दीन, उमेश साह, हरि पासवान, मनोज यादव, अमित पासवान, बैद्यनाथ यादव, अवधेश सिंह, प्रवीण यादव, ललन पासवान, गंगा मंडल, भोला पासवान, शिवन यादव, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *