दरभंगा:_ भाकपा माले के नेता कॉमरेड नागेंद्र सदा ग्राम खरथुआ पंचायत बिजूली कि असामायिक निधन दिनाँक 12दिसम्बर 2024 को हो गया! उनके याद मे आज खरथुआ पोखरभंडा पर कॉमरेड सूर्य नारायण शर्मा त्रिवेणी प्रसाद यादव के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुआ! सबसे पहले नागेंद्र सदा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके याद मे दो मिनट का मौन रखा गया! इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य सह एरिया सचिव अशोक कुमार ने कहा कि भूमिहीन परिवार मे पैदा हुए नागेंद्र सदा ने हमेशा ही समाज के कमजोर वर्गों के हक अधिकार कि अनवरत संघर्षों से कई गाँव में लोगो को गोलबंद करने का काम किया उन्होंने हाशिए पर खारा लोगो को सामाजिक वारावरी के लिए एकजुट करने की संघर्ष किया विजली गॉव मे साझी संस्कृति के बहाल करने के लिए अल्पसंख्यकों समुदाय के साथ एकजुट होकर गलत का बिरोध किया श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले मे इंसाफ़ मंच के जिला सचिव पप्पु खान एरिया कमिटी के सदस्य सूर्य नारायण शर्मा त्रिवेणी प्रसाद यादव, दिनेश सहनी, हरे राम सहनी डोमू राम शाखा सचिव बिजूली जय नारायण यादव, शाखा सचिव खरथुआ गणेश यादव पवन यादव ब्रह्मदेव यादव युवा नेता विवेक कुमार उनके धर्म पत्नी गानौरी देवी ,पुत्र एवं पोता उनके भाई रामदेव सदा, ग्रामीण जगदीश यादव विनोद सदा सहित अन्य लोगो शामिल हैं !