दरभंगा:_ पोलो मैदान लहेरियासराय, दरभंगा के कोमरेड सीताराम येचुरी नगर, कोमरेड विजय कांत ठाकुर हॉल मे आयोजित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) के 24 वें बिहार राज्य कॉन्फ्रेंस के अन्तिम दिन सीटू के अखिल भारतीय सचिव कोमरेड ए. आर. सिंधु ने डीएमसीएच सफाई कर्मी यूनियन और सुरक्षा गार्ड कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक की। बिहार सरकार द्वारा जीविका के माध्यम से महिलाओं के बीच विभाजनकारी मंशा और सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा राज्य के श्रम कानून के उलंघन के मुद्दे पर तीखे आंदोलन का आहृवान किया है।
सफाई कर्मचारी यूनियन और सुरक्षा गार्ड यूनियन ने कोमरेड ए. आर सिंधु को मिथिला पेटिंग चादर भेंट देकर का. सिंधु का सम्मान किया।
इस अवसर पर सीटू राज्य महासचिव कोमरेड अनुपम कुमार सहित राज्य कमिटी सदस्य कोमरेड दिनेश झा, कोमरेड अजित कुमार पासवान, का. धर्मेश कुमार, जिला सीटू की का. रानी, का. तबस्सुम, कमती देवी, राधा देवी, आरती देवी, सोफिया देवी, कोमरेड गोपाल जी ठाकुर और एस एफ आई राज्य अध्यक्ष का. कांति कुमारी भी उपस्थित रहे!