राजनीति विज्ञान विभाग में प्रताप नारायण के सम्मान में विदाई समारोह

 

लनामिविवि /दरभंगा:_सीतामढ़ी जिले के बराही चिंतामन निवासी प्रताप नारायण के सम्मान में राजनीति विज्ञान विभाग ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। नारायण ने वर्ष 2020 से विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी नियुक्ति 12 मार्च 1985 को विश्वविद्यालय में हुई थी और अपने लंबे करियर में उन्होंने अनेक सहकर्मियों को प्रेरित किया।

 

विभाग ने किया योगदान को यादगार-

समारोह में विभाग के प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने नारायण के योगदान की सराहना की।

 

विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा, ” प्रताप नारायण का अनुशासन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। उनका अनुभव और मार्गदर्शन विभाग के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है।”

डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “उनका योगदान विभाग के स्तर को ऊंचा उठाने में अतुलनीय रहा है। उनकी विदाई हमारे लिए व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही स्तर पर एक अपूरणीय क्षति है।”

 

सहायक प्राध्यापक रधुबीर कुमार रंजन ने कहा- उनका समर्पण और मेहनत हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।”

असिस्टेंट प्रोफेसर नीतू कुमारी ने भावुक होकर कहा, ” नारायण का स्नेह और मार्गदर्शन हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। उनके साथ बिताए पल हमें एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का अहसास कराते रहेंगे।”

 

शोधार्थियों ने दी शुभकामनाएं- शोधार्थियों अनिमेष, रिक्की, जितेंद्र और रुपेश कुमार यादव ने भी अपने विचार साझा किए और नारायण को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके जैसे अनुभवी और सहृदय व्यक्ति से सीखना हमारे लिए गौरव की बात है।

समारोह का समापन प्रताप नारायण के उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की कामनाओं के साथ हुआ। विभाग के सदस्यों और छात्रों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। इस मौके पर माहौल भावुक लेकिन प्रेरणादायक रहा और सभी ने नारायण के योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *