लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा के लिए जागरूक करने का दिया गया निर्देश
कटिहार:_जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम का समुदाय स्तर तक लोगों को लाभान्वित करते हुए लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अस्पताल सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अधिकारियों द्वारा सभी समुदाय अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधाओं के जागरूक करते हुए सम्बंधित लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ के लिए जागरूक करने की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार परिवार नियोजन के लिए स्थायी के साथ साथ विभिन्न प्रकार के अस्थायी सुविधा उपलब्ध रहते हैं। इसका लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हुए अपने परिवार को नियंत्रित रखते हुए सभी को स्वस्थ को सुरक्षित रखना सुनिश्चित करना चाहिए। इसके लिए समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल में उपलब्ध लोगों को जागरूक करते हुए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए। एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी कुमार मिश्र, डीडीए सुरेश कुमार, प्रशिक्षक डॉ जहांगीर आलम, पीएसआई इंडिया जिला प्रबंधक शिल्पी सिंह सहित अन्य जिला एवं सभी प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समुदाय स्तर पर आपूर्ति सुनिश्चित करने की दी गई जानकारी :
एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को इच्छुक लाभार्थियों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के सभी उपकरण सुनिश्चित रखने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक डॉ जहांगीर आलम ने कहा कि समुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों में लोगों को जानकारी मिलने पर तत्काल सुविधा उपलब्ध होना आवश्यक है जिससे कि लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया जा सके। इसके लिए सभी समुदायिक अस्पतालों में परिवार नियोजन के सभी उपकरण और जांच विधि उपलब्ध रखना सुनिश्चित करना है। लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से फॉलोअप करना सुनिश्चित करना चाहिए। इसके साथ साथ लाभार्थियों के माध्यम से स्थानीय लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के लिए जागरूक करना सुनिश्चित करना चाहिए ताकि लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया जा सके।
समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाते हुए लक्ष्यों को पूरा करने का दिया गया निर्देश :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ किशलय कुमार द्वारा प्रशिक्षण में सभी समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ बनाने के लिए समुदाय स्तर लोगों को जागरूक करते हुए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सभी सीएचओ को अपने अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन जागरूकता को बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए लाभार्थियों को उचित परामर्श देना और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते हुए आने वाली चुनौतियों को समय रहते सुलझाते हुए लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का नियमित रूप से फॉलोअप करना सुनिश्चित करना चाहिए। इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने में रुचि बढ़ेगी और आसपास के अन्य लोग भी इसके लिए जागरूक हो सकेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान पीएसआई इंडिया जिला मैनेजर शिल्पी सिंह ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन सामग्रियों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने और परिवार नियोजन लॉजिस्टिक्स प्रबंधन सूचना प्रणाली (FPLMIS) का सही तरीके से उपयोग करने की जानकारी दी गई।