बड़ा हादसा : DIAL 112 पुलिस वाहन ने बिजली की पोल से टकराई, एक पुलिस कर्मी की मौत, 2 घायल

 

 

दरभंगा (आई ए खान) : जिले के सिमरी थाना अंतर्गत बिर्दीपुर गाँव के आज़ाद चौक पर डायल 112 पुलिस वाहन की टक्कर आज रात के लगभग एक बजे बिजली के पोल में हो जाने कारण एक पुलिस कर्मी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी और दो घायल हो गए।

बताते चलें इस घटना को विस्तारपूर्वक _  आज
रात्री के लगभग 1बजे अरई – सढवाड़ा की ओर से शास्त्री चौक NH 57 की ओर जा रही तेज रफ्तार की पिक-अप वाहन का पीछा कर रहे सिमरी थाना के डायल 112 वाहन ने बिरदीपुर आज़ाद चौक पर रोड के किनारे स्थित बिजली के पोल में uncontrolled हो जाने के कारण तेज ठोकर मारी जिससे पुलिस वाहन रोड से सटे पोखर में पलट गई।

तेज टक्कर और वैन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घर से निकल कर घटनास्थल पर पहुंचे और पानी में घुसकर महिला पुलिस व चालक को बाहर निकाला । फिर महिला पुलिस ने इशारे करते हुए बताया कि पासवान सर गाड़ी में ही है। ग्रामीणों ने वाहन के गेट खोलकर उक्त पासवान सर को बाहर निकला। ये ऑफिसर हैं PTC शेखर पासवान। इनकी आई मीन PTC शेखर पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घटना स्थल पर मौजूद लोग बताते हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली के पोल को तोड़ते हुए DIAL 112 वाहन पोखर में पलटी मारी। इस दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी शेखर पासवान की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी और दोनों घायल पुलिस कर्मीयों का इलाज DMCH में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *